कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे की
गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से महज 24 घंटे के भीतर उसका फिल्मी अंदाज में एनकाउंटर
हुआ, उसने पुलिस महकमे
पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस चौतरफा
सवालों के घेरे में है और उसके लिए सवालों का जवाब देना मुश्किल हो रहा है। विपक्ष
से लेकर फिल्म जगत की तमाम हस्तियों तक ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए इसे
पूर्व सुनियोजित एनकाउंटर तक कह डाला है। दरअसल गुरुवार को जब विकास दुबे को मध्य
प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के मंदिर से गिरफ्तार किया गया उसी समय से इस पूरी
गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़ा हो रहा था।
गुरुवार को हुई थी गिरफ्तारी विकास दुबे मध्य
प्रदेश के महाकाल मंदिर में बकायदा पर्ची कटवाकर वहां दर्शन करने जाता है और उसे
वहां सुरक्षागार्ड पकड़ लेते हैं। इसके बाद से ही विकास दुबे की पटकथा चलती रही।
मध्य प्रदेश और यूपी पुलिस इसको लेकर अलग-अलग बयान देती रही। लेकिन जब यूपी पुलिस
विकास को मध्य प्रदेश से कानपुर ला रही थी, इसी दौरान विकास दुबे जिस कार में सवार था उसका
एक्सिडेंट हो गया। पुलिस का दावा है कि एक्सिडेंट के बाद विकास पुलिस की पिस्तौल छीनकर
भागने की कोशिश कर रहा था, तभी एनकाउंटर में विकास की मौत हो गई।
कैसे बदल गई कार लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि
जिस गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ, वह महिंद्रा की टीयूवी कार थी, जिसे तस्वीरों में
और वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि वह घटना स्थल पर पलटी हुई है। लेकिन
रिपोर्ट के अनुसार विकास दुबे को टाटा सफारी स्टॉर्म कार से ले जाया जा रहा था।
इसका फुटेज भी मौजूद है, यहां तक कि टोल प्लाजा के पास जो वीडियो फुटेज
रिकॉर्ड हुआ है, उसमे भी देखा जा सकता है कि विकास दुबे टाटा
सफारी में बैठा नजर आ रहा है। ऐसे में यह कैसे मुमकिन है कि घटना स्थल पर जो कार
पलटी वो टीयूवी-300 थी और दावा है कि विकास दुबे इसी कार में बैठा
था।
क्या कहना है पुलिस का वहीं जब इस बाबत कानपुर
रेंज आईजी मोहित अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी जो बातचीत हुई है
पुलिसकर्मियों से, ये (विकास दुबे) उज्जैन से इसी गाड़ी में बैठा
था, जिस गाड़ी में
उसका एक्सिडेंट हुआ था, कोई गाड़ी बीच में बदली नहीं गई है। वह उसी
गाड़ी में उज्जैन से चला था, जिस गाड़ी में उसका एक्सिडेंट हुआ था।
अगर यहाँ किसी भी प्रकार की गलत जानकारी हो या मिले तो पहले वेरिफिटी करे तब किसी को बताये... यहाँ पर केवल आपको हमारी तरफ से छोटी से जानकारी दी जा रही है I कृपा करके आप ऑफिसियल साईट पर जरुर विजिट करेI यहाँ जानकारी में कुछ कमी भी हो सकती है I
share on WhatsApp/ Facebook... |
0 Comments