प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब कल्याण
अन्न योजना को बढ़ाने का एलान किया. मंगलवार को इस योजना का आखिरी दिन था. पहले
इसे तीन महीने के लिए शुरू किया गया था. सरकार ने लोगों को अप्रैल, मई और जून में
मुफ्त राशन देने का एलान किया था इस अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली-छठ पूजा तक
यानी नवंबर तक कर दिया गया है.
मुफ्त राशन
देने का एलान
इसका उद्देश्य, इसके के लिए
पात्रता, तथा लाभ,आवश्यक दस्तावेज़
सब आप को निचे बताया गया हैं अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़े.
इस योजना PM Garib Kalyan Anna Yojana को चलाया गया है | जिसके माध्यम से
सभी को लाभ के अवसर प्रदान कराने हेतु आज हम देखे तो सभी गरीब लोगो को जिस प्रकार
से भोजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्हें लाभन्वित्त भी किया जायेगा |
जिनके पास आज खाने का सामना नहीं है उन्हें
सरकार अपने द्वारा सामाजिक तथा आर्थिक दोनों रूप से मदद कराइ जाएगी जिससे की
उन्हें अधिक लाभान्वित किया जा सके | इस के द्वारा सभी लोगो में जो भी गरीब परिवार
है उन्हें अन्न का वितरण करेगी
गरीबों को
कितना अनाज मिलता है?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत
परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया जाता है. एक
किलो चने की दाल भी फ्री मिलती है. इसे प्रति माह हर परिवार को दिया जाता है.
प्रधानमंत्री
गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभ
योजना के तहत परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या
चावल मुफ्त दिया जाता है. एक किलो चने की दाल भी फ्री..इस अन्न योजना का विस्तार
अब दीवाली-छठ पूजा तक यानी नवंबर तक कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री
गरीब कल्याण अन्न योजना के लिये पात्रता
·
उस व्यक्ति को गरीबी रेखा में या उस के निचे
रहन सहन करने वाला हो
·
व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी न हो
·
वह प्रवासी मजदुर भी हो सकता है
प्रधानमंत्री
गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए आवेदन
दोस्तों इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की कोई
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नही हैं ,इसके द्वारा आपका BPL
कार्ड है तो आप
इसका फ़ायदा ले सकते हैं ..अधिक जानकारी के लिए अपने गव के सरपच /सचिव से सम्पर्क
करें आपको सभी .जानकारी समय पर मिल जायेगा .मिलते हैं दोस्तों
किसी अन्य योजना को आपके सामने ले के ,चाहे तो आप निचे
दिए गये अन्य योजना की जानकारी ले सकते हैं
गरीब
कल्याण योजना में दी जाने वाली सुविधा
भारत के गृह मंत्रालय ने सबसे गरीब लोगों की
मदद के लिए PMGKY योजना के तहत 1.7 लाख करोड़ के राहत
पैकेज की घोषणा की है। इस योजना के तहत सरकार। किसानों के लिए पीएम किसान योजना) (2000
/ – अप्रैल प्रथम
सप्ताह में भेजें) राशन कार्ड धारक (80 करोड़ लोग) – 5 KG राशन मुफ्त, कोरोना वारियर्स
(डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी) जैसी
योजनाएं शुरू की हैं – 50 लाख बीमा , जन धन योजना – 500 / – अगले तीन महीनों
के लिए, {विधवा, गरीब नागरिकों के
लिए, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक} –
1000 / – (अगले तीन महीने के लिए),
उज्जवला
योजना – गैस सिलेंडर अगले 3 महीनों के लिए
मुफ्त। SHGs
– अतिरिक्त 10 लाख कोलैटरल लोन, कंस्ट्रक्शन वर्कर
के लिए –
31000 Crore Funds रिलीज़, EPF – सरकार को अगले तीन महीने के लिए 24%
(12% + 12%) का भुगतान किया जाएगा।
अगर यहाँ किसी भी प्रकार की गलत जानकारी हो या मिले तो पहले वेरिफिटी करे तब किसी को बताये... यहाँ पर केवल आपको हमारी तरफ से छोटी से जानकारी दी जा रही है I कृपा करके आप ऑफिसियल साईट पर जरुर विजिट करेI यहाँ जानकारी में कुछ कमी भी हो सकती है I
share on WhatsApp/ Facebook... |
0 Comments