नेपाल पीएम के पी शर्मा ओली, कि किसी
पर संकट के बादल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक एक बार फिर डाल दी गई है।
अब इस मीटिंग के होने का
नया समय 10 जुलाई को सुबह 11:00 बजे तय किया गया है। इस सबके बीच खबरें यह भी आ रहे हैं कि
नेपाली पीएम के पी शर्मा ओली की कुर्सी को बचाने के लिए चीन की राजदूत हाउ
यांकी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
चीनी राजदूत एक के बाद एक
बड़े नेताओं से मुलाकात कर अपना अहम रोल अदा कर रही हैं और खबर यह भी है कि चीनी
राजदूत ने नेपाल के राष्ट्रपति से मुलाकात हुई थी। जिसे लेकर नेपाल के अंदर ही
उनका विरोध शुरू हो गया है और इतना ही नहीं आपको बता दें कि नेपाल के पूर्व
राजनयिक और राजनेताओं में मिलकर इस बात को लेकर कड़ी आपत्ति भी जताई है। नेपाल के
भारत विरोधी एजेंडे के लिए हाउ यांकी ही केवल जिम्मेदार बताई जा रही है। और
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि पिछले कुछ ही दिनों पहले चीनी राजदूत आओ
जानकी ने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भंडारी और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ
नेता माधव कुमार वह अन्य कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी।
यह सब ऐसे समय में किया
जा रहा है जब पीएम ओली पर उनके ही पार्टी द्वारा
उनके अपने ही नेता लगातार
पीएम पद से इस्तीफा देने की दबाव बना रहे हैं।
अगर यहाँ किसी भी प्रकार की गलत जानकारी हो या मिले तो पहले वेरिफिटी करे तब किसी को बताये... यहाँ पर केवल आपको हमारी तरफ से छोटी से जानकारी दी जा रही है I कृपा करके आप ऑफिसियल साईट पर जरुर विजिट करेI यहाँ जानकारी में कुछ कमी भी हो सकती है I
share on WhatsApp/ Facebook... |
0 Comments