पाकिस्तान
की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग से एक बड़ी खबर
सामने निकल कर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन
हाई कमीशन के दो अधिकारी लापता बताए जा रहे हैं। प्राप्त हुई जानकारियों के
अनुसार दोनों अधिकारी सोमवार की सुबह से ही लापता हैं। इस्लामाबाद में ये दोनों
अधिकारी सोमवार की सुबह ऑफिस के काम से बाहर निकले थे। और उसके बाद से ही
उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है।
घबराने
की बताया जा रहा है कि दोनों ही अधिकारीयों के मोबाइल फ़ोन भी स्विच्ड ऑफ आ रहे है।
इसी बात का चिंता जताते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान की अथॉरिटी से सीधा संपर्क
साध रही है और मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
सूत्रों से
मिली जानकारी के हवाले से अभी तक उनके अनुसार CISF के दो
ड्राइवर सोमवार की सुबह 8 बजे
ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं हो गया हैं।
हालाँकि पाकिस्तान
के वरिष्ठ अधिकारीयों और सरकार को दोनों अधिकारीयों की गुमशुदगी के बारे में बता
दिया गया है। मिली जानकारी और खबरों के मुताबिक इससे कुछ दिन पहले ही भारत की
तरफ से पाकिस्तान के राजनायिकों को परेशान करने का मामला उठाया गया था।
वैसे तो पिछले
दिनों ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI
के कुछ जासूस भारतीय राजनायिक गौरव अहलूवालिया की गाड़ी का पीछा
करते हुए नजर आए थे। इसके आलावा कुछ लोगों ने अहलूवालिया के घर के बाहर भी
स्पॉट हुए थे।
इतना ही
नहीं, आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही भारतीय दूतावासों के अधिकारियों
के उत्पीड़न की शिकायतों पर भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को नोटिस
भी जारी किया था। पाकिस्तान को चेताते हुए भारत सरकार ने अपने राजनयिकों को
पर्याप्त सुरक्षा देने की बात कही थी।
आपको बता
दें कि 1 जून को
पाकिस्तानी दूतावास के 2 अफसरों
को दिल्ली पुलिस ने जासूसी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। यह लोग एक शख्स
को पैसों का लालच देकर सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज लेने की कोशिश कर रहे थे।
दोनों जासूस दूतावास में वीजा असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत थे।
अगर यहाँ किसी भी प्रकार की गलत जानकारी हो या मिले तो पहले वेरिफिटी करे तब किसी को बताये... यहाँ पर केवल आपको हमारी तरफ से छोटी से जानकारी दी जा रही है I कृपा करके आप ऑफिसियल साईट पर जरुर विजिट करेI यहाँ जानकारी में कुछ कमी भी हो सकती है I
share on WhatsApp/ Facebook... |
0 Comments