vijay mallya ke share bik rahe hai |
भगोड़े विजय माल्या से वसूली की शुरुआत होने वाली है देश का सबसे बड़ा सरकारी
बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेत्र नेतृत्व में बैंकों का एक ग्रुप
विजय माल्या की कंपनियों का के शेरों का बिक्री करेगा और शेयरों की बिक्री से 6200
करोड़ की रिकवरी की उम्मीद है यह कर्ज विजय
माल्या ने अपनी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लिया था माल्या की शेरों की नीलामी
23 जून को होगी नीलामी में
माल्या की तीन कंपनियों के शेयर बेचे जाएंगे
यूनाइटेड ब्रेवरीज यूनाइटेड रेट स्पिरिट मैकडॉनल्स होल्डिंग के शेयर बेचे
जाएंगे अगर शेयरों की नीलामी कामयाब रही तो बैंकों को किंगफिशर मामले में पहली
बड़ी रिकवरी होगी किंगफिशर को दिया गया कर 2012 में एनपी हो गया था यानी डूब गया था
शेयरों की बिक्री डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल बेंगलुरु के तहत की जाएगी इसके तहत
रिकवरी ऑफिसर 6207 करोड़ के कर्ज की
वसूली करेगा साथ ही जून 2013 से 11.5 % सालाना के हिसाब से ब्याज भी लिया जाएगा इसी महीने की
शुरुआत में पीएमएलए कोर्ट ने बैंकों को माल्या की प्रॉपर्टी और बाकी दूसरी चीजों
को बेचने का इजाजत दी थी और बैंकों को कहा गया था कि वह माल्या की प्रॉपर्टी बेचकर
अपने कर्ज की वसूली कर सकते हैं
पहले माल्या की कंपनी की शेयरों को ब्लॉक डील के तहत बेचा जाएगा और अगर ब्लॉक
डील के तहत बिक्री नहीं हुई तो 24 जून को रिटेल मोड
में बेचा जाएगा माल्या पर 17 बैंकों का 9000
करोड़ से ज्यादा का बकाया कर्ज है उनमें एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई, बीओबी, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक
इत्यादि बैंकों का बकाया शामिल है
किंगफिशर एयरलाइंस साल 2012 से उड़ान नहीं भर
पा रही है भारी कर्ज के बाद विजय माल्या नितिन जी सर को बंद कर दिया था साल 2019
में माल्या को बैंकों के साथ धोखाधड़ी में और
धोखाधड़ी के आरोप में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था मार्च 2016 से ही मन में ही रह रहा है लेकिन अब विजय
माल्या से पाई पाई का हिसाब होगा वह भी सबूत के समय
Read This Also:
Delhi Govt Health Assistant 5000 Form Apply Online I How to apply Delhi Health Assistant form online I 12th pass Delhi Govt Health Assistant from online I
share on WhatsApp/ Facebook... |
0 Comments